🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏 – महाकाल शायरी 2 लाइन love

🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏 Mahakal Shayari in Hindi: त्रिदेव – ब्रह्मा, विष्णु और महेश – इस ब्रह्मांड की रचना के आधार स्तंभ माने जाते हैं। लेकिन जब बात सृष्टि की रक्षा की आती है, तो भगवान शिव, जिन्हें हम महाकाल के नाम से जानते हैं, सबसे आगे दिखाई देते हैं।

समुद्र मंथन के समय जब कालकूट विष निकला था, और पूरी सृष्टि संकट में थी, तब केवल भोलेनाथ ही थे जिन्होंने वह विष ग्रहण कर सृष्टि को विनाश से बचाया। इस त्याग और बलिदान की याद में हम महाकाल के चरणों में नमन करते हैं।

इसी भाव को समर्पित, हम आपके लिए लेकर आए हैं 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏– जो श्रद्धा, भक्ति और शक्ति का संगम है।

इस पोस्ट में आपको मिलेंगी दो पंक्तियों वाली दमदार महाकाल शायरियां, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर सकते हैं – चाहे WhatsApp स्टेटस हो, Instagram caption या Facebook पोस्ट।

🔱 जय महाकाल 🔱
अब पढ़िए चुनिंदा और दमदार शायरी सिर्फ महाकाल के नाम!

🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महाकाल की कृपा से चलती है ज़िंदगी हमारी,
हम तो बस उनके हैं, बाकी ये दुनिया है सारी।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

चिंता नहीं मुझे किसी भी प्रकार की,
जब मेरे ऊपर कृपा हो महाकाल की।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

जब जब मेरे जीवन में गम का बादल छाया है,
मेरा आराध्य महाकाल ने ही मुझे उठाया है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

काल भी डरता है जिनका नाम महाकाल है,
भस्म से लिपटा चिता पर विराजे वो मेरे त्रिकाल हैं।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

भोले की भक्ति में लीन रहता हूं,
पी के भांग मैं नींद में रहता हूं।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

जहाँ तक हमारा सवाल है,
हम बस उनके दर पर सिर झुका के
कभी भी उनकी असीम कृपा में खो जाते हैं।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

जो भी श्रद्धा से उनका नाम लेता है,
महाकाल उसकी हर मुश्किल से पार है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

आओ, महाकाल के दर पर सिर झुका दो,
बस महाकाल का नाम तुम जोड़ दो।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महाकाल की महिमा अपार है,
उनकी कृपा से मिलती जीवन को रफ्तार है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

सारे संसार पर जिसकी छाया है,
सभी भक्तों पर मेरे महादेव का साया है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महाकाल की महिमा का कोई अंत नहीं,
उनकी एक नजर से सब कुछ बदल जाता है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महाकाल की महिमा अपरंपार है,
जिसके दर पर सुख-शांति अपार है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महादेव की शरण में जो भी वक्त जाता है,
उसका जीवन खुशियों से भर जाता है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

जिसकी कृपा से पूरा संसार चलता है,
वो कैलाशपति महादेव हमारा रखवाला है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महाकाल की छाया जिस भक्त पर होती है,
उसकी सोच इस दुनिया से अलग होती है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

शिव की महिमा अपार है,
उनकी भक्ति में एक अनोखा संसार है।

महाकाल शायरी 2 लाइन love

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

मिलता है सुकून तुम्हे याद करके,
होती है शुरुआत दिन की मेरी महादेव को प्रणाम करके।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

ना दौलत चाहिए, ना ही कोई शोहरत की ख्वाहिश है,
मेरी जिंदगी में तो बस महाकाल की कृपा ही पर्याप्त है।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

महाकाल की भक्ति में लीन रहता हूं,
इसीलिए मैं सदा मोह-माया से दूर रहता हूं।

Mahakal Shayari Status in Hindi
Mahakal Shayari Status in Hindi

हम जिनके चरणों में शीश नवाते हैं,
त्रिनेत्रधारी के दर्शन पाकर हम धन्य हो जाते हैं।

 

त्रिनेत्रधारी का रौद्र रूप बड़ा ही विशाल है,
इसी रूप से राक्षसों का सारा संसार बेहाल है।

 

त्रिदेव की शक्ति से ही संचालित होता है यह ब्रह्मांड,
और उनके क्रोध से कांपता है समूचा संसार।

 

तुम रहो मस्त अपनी दुनिया की फिक्र में,
हम तो महादेव के चरणों में मग्न भोले के चेले हैं।

 

महादेव की वंदना करते हैं, इसीलिए तो अलबेले हैं,
हमारा तो रास्ता ही अलग है, क्योंकि हम उनके मेलें हैं।

 

Mahakal Shayari Status in Hindi 

 

मेरे कारण अगर किसी को तकलीफ हुई है,
तो हे महाकाल, मेरे हिस्से की सारी खुशियां उन्हें दे देना।

 

महाकाल की लीला है अपरंपार,
इसी से चलता है सारा संसार,
और इसी कारण भक्तों का उन पर पूर्ण विश्वास है।

 

महादेव से जुड़ गए हैं हम,
अब किसी और से न जुड़ पाएंगे।
चलेंगे अब तेरी ही राह पर,
मुड़कर पीछे न देख पाएंगे।

 

ये सृष्टि शिव की रचना है,
देव, दानव और मानव — सभी शिव के ही हैं।
शिव ने ही इस जग को धारण किया है।

 

ये मोह-माया तो एक सपना है,
महाकाल का साथ ही मेरा अपना है,
वरना ये दिखावटी दुनिया सिर्फ छलावा है।

 

शिव ही सुंदर हैं, शिव ही अनंत हैं,
हम जैसे शिवभक्त उनके चरणों में जीवन पर्यंत हैं।
महाकाल की कृपा से ही हमारा जीवन सुंदर बना है।

 

Attitude Mahakal Shayari

 

महाकाल की महिमा अपरंपार है,
इसीलिए तो हर भक्त उनकी भक्ति में गुलज़ार है।

 

महाकाल की शरण में जो भी आता है,
उसके सारे दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं।

 

आपकी कृपा से, हे महाकाल, मेरा घर धाम बन गया,
सिर झुकाया आपकी भक्ति में और हर काम बन गया।

 

मेरी आवाज से ही मेरी तकलीफों को जाना है,
महाकाल ने मुझे मुझसे बेहतर पहचाना है।

 

हे भोलेनाथ, भस्म में रम जाऊं या भस्म हो जाऊं,
मुझको सिर्फ आपका नाम मिले और मैं शिवभक्त कहलाऊं।

 

मैं महाकाल की भक्ति में इतना खो जाऊं,
कि खुद को दुनिया से अलग सिर्फ भक्ति में पाऊं।

 

महाकाल से मेरा लगाव कुछ यूं है,
हर पल बस उन्हीं का नाम जुबां पर रहता है।

 

जिसके सिर पर महाकाल की छाया रहती है,
उसके लिए बाकी सब कुछ मोह माया जैसी लगती है।

 

समझाने वाले इस दुनिया में हजार हैं,
मगर जो समझते हैं, वो सिर्फ महाकाल हैं।

 

Mahakal Shayari for Facebook

 

जो भक्त महाकाल की भक्ति में लीन रहते हैं,
वही इस छल-कपट की दुनिया में सच्ची खुशी पाते हैं।

 

जब दिखावे की दुनिया सुकून नहीं देती,
तब मैं खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।

 

क्या करूँगा मैं अमीर बनकर,
मेरा महाकाल तो फकीरों का दीवाना है।

 

करोड़ों पर भारी है एक भस्मधारी,
जिसके इशारे पर चलती ये दुनिया सारी।

 

चारों तरफ चाहे मौत का मंजर छाया हो,
पर मेरे महाकाल तो हर दिल में समाया हो।

 

आपने इस सृष्टि को विनाश से बचाया है कई बार,
महाकाल, मानवता पर आपका उपकार है अपार।

 

विष्णु सर्प शैय्या पर विराजते हैं,
शंकर भी गले में भुजंग धारण करते हैं,
आपके आशीर्वाद से ही हमारे जीवन में
सुख-शांति और उजियारे भरते हैं।

 

Mahakal Shayari for HD Images 

किस्मत के सारे द्वार खुल जाते हैं,
जब साथ में खड़े होते हैं स्वयं महाकाल।

 

भांग का प्याला पीने वाले जिनका कंठ है नीला,
ऐसे अनोखे गुरु हैं हमारे भोलेनाथ – सच्चे त्रिकालदर्शी।

 

त्रिशूल एक हाथ में, रुद्राक्ष की माला दूसरे में,
संसार के पालनकर्ता हैं मेरे भोले बाबा – मेरे महाकाल।

 

जिसके चरणों में सारा ब्रह्मांड झुकता है,
मैं नमन करता हूँ उस भोले शंकर के पावन चरणों में।

 

दिखावे की मोहब्बत से बहुत दूर रहता हूं,
इसीलिए तो मैं महाकाल के नशे में हरपल चूर रहता हूं।

 

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
पर जो महाकाल को चाहता है, वो जीवन में निखर जाता है।

 

उस घर जाना है मुझे,
जिसका नाम है केदारनाथ और मुखिया हैं भोलेनाथ

Final Words on Mahakal Shayari

दोस्तों, हमारी इस पोस्ट Mahakal Shayari in Hindi को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। अगर आपको ये शायरियाँ पसंद आईं हों — तो कृपया नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

आपके सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, इसलिए अगर आपके मन में कोई राय या नया विचार हो, तो उसे भी कमेंट बॉक्स में साझा करें।

आप हमें Facebook, Instagram, और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं, जहाँ हम नियमित रूप से भोलेनाथ भक्ति, महाकाल स्टेटस, और HD Shayari Images शेयर करते हैं।

जय महाकाल

 

Leave a Comment

WhatsApp Follow WhatsApp